इंग्लैंड: विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को रोमांचक मैच में 18 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया विश्व कप प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। वहीं, न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए। मंगलवार को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे दिन आगे खेलते हुए 8 विकेट खोकर टीम इंडिया के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम इंडिया के ओपनर्स महज 4 रन के स्कोर पर चले गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने भी किवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी महज 4 रन के स्कोर पर मैदान छोड़ चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने हालात सुधारने का प्रयास किया, लेकिन दिनेश कार्तिक भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत भी 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या की अपना करिश्मा नहीं दिखा पाए और महज 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने टीम को सहारा दिया और अंतिम ओवर तक मैच मैदान में टिके रहे। लेकिन जडेजा गैरजिम्मेदाराना शॉट मारकर 77 रन और धोनी 50 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया और तीन गेंद पहले ही न्यूजीलैंड ने पूरी इंडिया टीम को पवेलियन भेज दिया।
इन कारणों से हुई टीम इंडिया की हार
टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही
भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सेमीफाइनल मैच में बहुत ही खबरा रहा। टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर फैंस को निराश किया। लगातार लीग मैचों में शतक जड़ रहे रोहित शर्मा पर फैंस ने भरोसा जताया था, लेकिन उम्मीदों पर भारतीय खिलाड़ी खरा नहीं उतर पाए।
शिर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया
मैच में देखा गया कि टीम इंडिया के शिर्ष तीन खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। कप्तान कोहली भी कोई करिश्मा करने में नाकाम रहे और खुद भी 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर किया निराश
मध्यम क्रम लंबे समय से टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनी हुई है और न्यूजीलैंड के सामने भी यही देखने को मिला। कोई भी बल्लेबाज टीम को संभालने में कामयाब नहीं हो पाया। हालांकि विश्व कप 2019 की शुरुआत से पहले कोच रविशास्त्री ने यह दावा किया था कि मध्यम क्रम की समस्या को सुलझा लिया गया है। लेकिन उनके ये दावे यहां फेल साबित हुए।
अंतिम ओवरों में गैरजिम्मेदाराना खेल का प्रदर्शन
जडेजा और धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विपरीप परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अंतिम ओवर में बिखर गए। जडेजा गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर कैच आउट हो गए और धोनी स्ट्राइक अपने पास रखने के चक्कर में रन आउट हो गएं हालांकि धोनी के अलावा कोई और ऐसा बल्लेबाज बचा नहीं थो जो इस स्कोर को पा सके। वहीं, आंतिम ओवरों में जरूरी रन रेट 12 पहुंच गया था तो जडेजा का शॉट लगाना भी जायज था।