शिकायत क्या है इससे पहले आपको बता दें कि 2015 में प्रदीप सोनी के घर से बुध्वाटोली तक सीसी रोड स्वीकृत हुआ था जो कागज में तो बनकर तैयार हो गया लेकिन धरातल पर वहां कोई भी सीसी रोड नही बनाया गया इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो पूरे ग्रामीण एक साथ मिलकर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिये और काफी दिनों तक यहां धरना,प्रदर्शन और आंदोलन होता रहा ।इस मामले की विभागीय जांच भी हुई लेकिन अंततः सीसी रोड का कोई पता नही चला और प्रशासन ने विवाद का समाधान निकलते हुए ढुकु टोला पहुंच के लिए नये मार्ग की स्वीकृति दे दी ।सड़क बनने के बाद पंचायत को सड़क के बीच मे पुलिया बनाने का ख्याल आया और समग्र योजना से यहां पुलिया भी स्वीकृत हो गया लेकिन 7 माह पहले इस पुलिया की प्राम्भिक खुदाई करके एक लेयर पत्थर डालकर काम को रोक दिया जिसके चलते बस्तीवाले 4 साल पहले की समस्या की ओर लौट गए हैं।यहां के हालात 4 साल पहले जैसे हो गए ।सड़क में हुई खुदाई के चलते फिर से इस बस्ती वालों को बस्ती प्रवेश में दिक्कतें आने लगी हैं और लोग फिर से पंचायत के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में जुट गए हैं।
शिकायतकर्ता पंच सत्यनारायण कसेर ने बताया कि गुरुवार को पूरे मामले की शिकायत उन्होंने जनपद सीईओ सहित जिले के सभी अधिकारियों को कर दिया है अगर समुचित कार्यवाही नही होती है तो फिर से पंचायत का घेराव किया जाएगा सत्यनारायण ने बताया कि 4 साल पहले यहां सीसी रोड की चोरी हो गयो थी जो आज तक नही मिला है उस मामले को भी दुबारा उठाया जाएगा।