सीएम भूपेश बघेल की मां बिन्देश्वरी देवी की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई. भिलाई 3 के उम्दा स्थित शमशान घाट में उन्हें मुखाग्नि पुत्र भूपेश बघेल ने दी.
इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. नेताओं सहित आम जनता ने भिलाई 3 के पंचशील नगर स्थित आवास में उनके अंतिम दर्शन किये.
अंतिम दर्शन पश्चात उनकी शवयात्रा निकली. सीएम भूपेश बघेल मां को कंधा दिया. उनकी अंतिम यात्रा में आम जनता के साथ ही प्रदेश के तमाम नेता, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. भिलाई 3 आवास से निकली शव यात्रा मुक्तिधाम पहुंची जहां पूरे रीति रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. पुत्र भूपेश ने उन्हें मंत्रोच्चार के बीच मुखाग्नि दी.