मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माताजी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकल गई है. उम्दा स्थित मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम संस्कार की यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है. प्रदेश के तमाम बड़े नेता और प्रशासन के अधिकारी भी इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की मां बिन्देश्वरी देवी पखवाड़े भर से रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी. जहां पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. रविवार शाम को अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांसे ली थी.
उनके निधन के पश्चात प्रदेश भर में शोक का माहौल है. आम जनता समेत देश व प्रदेश के कई बड़े नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए भिलाई 3 स्थित निवास पहुंचे थे. जहां श्रद्धांजलि और अंतिम दर्शन के पश्चात उनकी शव यात्रा निकली. अब से कुछ देर बाद उनका पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो जाएगा.