नई दिल्ली: विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार हुई है। इसके साथ भारत की तीसरी बार विश्व कप विजेता बनने का सापना टूट गया। टीम इंडिया की हार पर जहां पूरा देश गम में डूबा हुआ है वहीं, पाकिस्तान भारत की हार पर खुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में जश्न मनाने का वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने टीम इंडिया की हार के बाद खुशी का ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पाकिस्तानियों की नई मोहब्बत, 'न्यूजीलैंड'। देखा जाए तो फवाद हुसैन भारत को लेकर कोई भी मुद्दे पर कमेट करने से पीछे नहीं रहते। पहले पाकिस्तान को टीम इंडिया ने हराया, लेकिन जब बात सेमीफाइनल में जाने की आई तो पाकिस्तान टीम इंडिया पर ही निर्भर रहा। भारत इंग्लैंड के खिलाफ हार गया और पाकिस्तान वर्ल्डकप से बाहर हो गया. अब इसी का गुस्सा पाकिस्तान निकाल रहा है।
गौरतलब है कि विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को रोमांचक मैच में 18 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 221 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया विश्व कप प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। वहीं, न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।