नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी है. सीबीआई ने यह छापामारी विदेशी फंड के लेनदेन में नियमों की अनदेखी का आरोप में की है.
सीबीआई की टीम सुबह-सुबह इंदिरा जय सिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के दिल्ली और मुंबई स्थित ठिकानों पर पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरु कर दी.
आपको बता दें कि इंदिरा और आनंद लॉयर्स कलेक्टिव के नाम से एक एनजीओ चलाते हैं. सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही वकील इंदिरा जय सिंह और आनंद ग्रोवर पर एफसीआरए यानी विदेशी विनियमन अधिनियम के उल्लंघन के तहत एफआईआर दर्ज की थी. फिलहाल अभी सीबीआई द्वारा और आनंद ग्रोवर द्वारा इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है.