बैलाडीला में नंदराज पहाड़ पर स्थित डिपॉजिट 13 खदान के आबंटन के लिए 2014 में हुई ग्रामसभा और पेड़ों की अवैध कटाई के मामले की ईडी और सीबीआई से जांच करने की मांग करते हुए जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पत्र में अमित जोगी ने लिखा है कि 15 दिनों में पेड़ों की कटाई और फर्जी ग्रामसभा की जांच के आदेश पूरी करने के नाम पर लीपापोती की जा रही है। अमित जोगी ने कहा है कि जब एनएमडीसी सेल के लिए चिरिया और एचसीएल के लिए खेत्री में माइनिंग ठेकेदार का कार्य कुशलता से कर सकती है तो डिपॉजिट 13 खोदने के लिए 66 रुपए प्रति टन से ज्यादा पैसा देकर यही काम अडानी को देने की स्वीकृति देना कई संदेहों को जन्म देता है।