ग्वालियर। अपराध मामलों में कुख्यात हो रहे ग्वालियर में एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीते साल अभिषेक सिंह तोमर की हत्या में नामजद आरोपी भाजपा नेता पंकज सिकरवार की गोली माकरकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने पंकज सिकरवार को गोली मारी है। गंभीर रुप से घायल पंकज को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पंकज की मौत की खबर लगते ही उसके साथियों ने सहारा अस्पताल में हंगामा में शुरु कर दिया। हंगामे की खबर पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया ।
बता दें कि फरवरी 2018 में पड़ाव इलाके में तानसेन रोड पर पीएचई कॉलोनी निवासी अभिषेक तोमर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पंकज सिकरवार सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की पड़ताल में पता चला था कि अभिषेक पर फायरिंग बंटी भदौरिया और उसके साथियों ने की थी।
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर बंटी को हिरासत में लिया तो पता चला कि राहुल ने हत्या की डील पंकज सिकरवार से की थी और वीरु ने हथियार उपलब्ध कराए थे। हत्या के षडयंत्र में पंकज सिकरवार का नाम सामने आने के बाद से विरोधी गैंग अभिषेक सिंह तोमर की हत्या का बदला लेना की फिराक में थी।