तेलंगाना। एसीबी ने रंगा रेड्डी जिले में महिला तहसीलदार के घर और दफ्तर में छापेमार कार्रवाई की है। वी लावन्या के घर से 93.5 लाख कैश, चार सौ ग्राम सोना भी जब्त किया गया है। वहीं बैंक खातों के साथ जमीनों के दस्तावेज भी मिले हैं। खास बात है कि रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ी गईं वी लावन्या को राज्य सरकार की तरफ से बेस्ट तहसीलदार का पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
तहसीलदार पर ऐसे ही कार्रवाई
एसीबी के अफसर कोंदुरु ग्राम राजस्व अधिकारी एम अंतैयाह को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। राजस्व अधिकारी अंतैयाह तहसीलदार की तरफ से शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत पर एसीबी ने अफसर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। उससे तय रकम के चार लाख रूपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही अधिकारी ने पैसे लिए एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। इसी के आधार पर तहसीलदार के घर पर छापा मारा गया।