रायपुर। आज प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हड़ताल पर हैं। इनके द्वारा 9 माह का एरियस देने की मांग पर यह हड़ताल की जा रही है। बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर में मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी। इसी के विरोध में आज जिला स्तर पर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन 10 जुलाई को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सभी जिलों के मुख्यालयों में धरना, सभा, रैली निकालेगी। फेडरेशन की राज्य अध्यक्ष अरुणा वैष्णव व गजेंद्र झा ने बताया कि सभी कार्यकर्ता, सहायिका हड़ताल कर 11 बजे से पहले सभा स्थल पर उपस्थित होंगी। 9 महीनों का एरियर प्राप्त करने के लिए यूनियन की ओर से 19 जुलाई को रायपुर में राज्य स्तर पर धरना, सभा व रैली निकाली जाएगी।