डबरा । जिले के गिजोर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भगे में अज्ञात हमलावरों ने गांव के चौकीदार व किसान देवीराम बाथम की खेत पर सोते समय किसी धारदार हथियार से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। अज्ञात हमलावर खेत पर बंधे मवेशियों को चोरी करने आए थे और जब किसान देवीराम ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसके हाथ व पैर बांध दिए और मुंह मे मिट्टी डाल दी जिससे मृतक की आवाज न आ सके और उसके बाद सर में जोरदार वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद पांच मवेशिओं को भी हमलावर ले गए। जैसे ही इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों व ग्रमीणों को लगी तो गांव में सन्नाटा छा गया। वहीं ग्रमीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। ग्रमीणों में इस घटना के बाद आक्रोश होने से पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है वहीं अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले भी डबरा के चांदपुर गांव में इसी तरह की घटना हो चुकी है जिसमे हमलावरों ने खेत पर सो रहे किसान पर हमला कर एक मवेशी को ले गए थे जिसमें सिटी पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था और अब तक पुलिस उस मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई है और ये दूसरा मामला हत्या कर मवेशियों को ले जाने से जुड़ गया है।