एटा. मंगलवार रात करीब 8 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. एटा जिले में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया है.
यह हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के तिसौरी गांव के पास हुआ. दो बाइकों की भिड़ंत में अरुण कुमार (21) निवासी अल्लुपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी की मौत हुई है. जबकि इसके गांव का ही साथी मुनीश कुमार घायल हुआ है. वहीं दूसरी बाइक सवार अरविंद कुमार (31) निवासी जितौराभन थाना अलीगंज की जान गई है.
हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, घायल की भी हालत गंभीर बनी हुई है. इसको अलीगंज सीएससी पर भर्ती कराया गया. बाद में सैफई रेफर कर दिया है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय मॉर्चरी भेज दिया गया है.