केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. अमित शाह 15 से 18 मार्च के बीच प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं. जहां केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर दौरे पर जाएंगे. इस दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं. चुनावी साल में अमित शाह का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शाह भाजपा नेताओं को चुनावी मंत्र भी देंगे.
अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मार्च माह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर आएंगे. अमित शाह 15 से 18 मार्च के बीच छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. इस दौरान शाह बस्तर जिले में आयोजित सीआरपीएफ के जनरल परेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिलहाल निर्धारित शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है.