लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2023 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया कर दिया गया है. एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत कुल 173 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसका विस्तृत नोटिफिकेशन कल 3 मार्च से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी होगा होगा.
3 मार्च से ही अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. एप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 तय की गई है. ध्यान रहे कि ऑनलाइन मोड से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 है. आपको बता दें कि यूपी की प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. पीसीएस 2022 के लिए 6 लाख से ज्यादा मिले थे.
अभ्यर्थी कल विस्तृत नोटिफिकेशन से ही किस पद पर कितनी वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, प्रीलिम्स व मेन्स के विषय व पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण व आयु में छूट के संबंध में तय अहम दिशानिर्देश देख सकेंगे.