UP Diwas : उत्तर प्रदेश का 73वां स्थापना दिवस आज, CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई..

UP Diwas : उत्तर प्रदेश का 73वां स्थापना दिवस आज, CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई.. Date: 24/01/2023
लखनऊ. आज पूरे प्रदेश में यूपी दिवस मनाया जा रहा है. यूपी दिवस के मौके पर आज से 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरु होगा. अवध शिल्पग्राम में सूफ़ी गायक कैलाश खेर की आवाज़ के साथ निरहुआ के गीत भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. भक्ति गायक कन्हैया मित्तल भी मौजूद रहेंगे. यूपी दिवस समारोह के अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान होगा. खेल की उपलब्धियों के लिए उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं का लक्ष्मण-लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ पुरस्कार विजेताओं का भी सम्मान होगा. 16 लोगों को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिए जाएंगे.
 
दरअसल, आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित अवध शिल्पग्राम में 3 दिवसीय यूपी दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर खेल की उपलब्धियों के लिए सम्मान होगा. मुख्यमंत्री सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी.
 
सीएम योगी आदित्यनाथ ODOP की 6 योजनाओं के डिजिटाइजेशन का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर नोटरी प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट की भी लॉन्चिंग होगी. वहीं सीए योगी ने प्रदेश के सभी निवासियों को यूपी दिवस की बधाई दी है. योगी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”साकार करती क्रांतिधरा उ.प्र. के सभी निवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई! आइए, आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने हेतु संकल्पित हों.
 
बता दें कि लक्ष्मण पुरस्कार पाने वाले पहले IAS सुहास एलवाई हैं. जिन्हें आज यूपी दिवस पर सुहास एलवाई को लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सुहास एलवाई पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा डीएम हैं. कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ पुरस्कार विजेताओं का भी सम्मान होगा. जबकि 16 लोगों को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिए जाएंगे.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More