लखनऊ. आज पूरे प्रदेश में यूपी दिवस मनाया जा रहा है. यूपी दिवस के मौके पर आज से 3 दिवसीय कार्यक्रम शुरु होगा. अवध शिल्पग्राम में सूफ़ी गायक कैलाश खेर की आवाज़ के साथ निरहुआ के गीत भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. भक्ति गायक कन्हैया मित्तल भी मौजूद रहेंगे. यूपी दिवस समारोह के अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान होगा. खेल की उपलब्धियों के लिए उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं का लक्ष्मण-लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ पुरस्कार विजेताओं का भी सम्मान होगा. 16 लोगों को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिए जाएंगे.
दरअसल, आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित अवध शिल्पग्राम में 3 दिवसीय यूपी दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर खेल की उपलब्धियों के लिए सम्मान होगा. मुख्यमंत्री सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ODOP की 6 योजनाओं के डिजिटाइजेशन का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर नोटरी प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट की भी लॉन्चिंग होगी. वहीं सीए योगी ने प्रदेश के सभी निवासियों को यूपी दिवस की बधाई दी है. योगी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”साकार करती क्रांतिधरा उ.प्र. के सभी निवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई! आइए, आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने हेतु संकल्पित हों.
बता दें कि लक्ष्मण पुरस्कार पाने वाले पहले IAS सुहास एलवाई हैं. जिन्हें आज यूपी दिवस पर सुहास एलवाई को लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सुहास एलवाई पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा डीएम हैं. कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ पुरस्कार विजेताओं का भी सम्मान होगा. जबकि 16 लोगों को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिए जाएंगे.