इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 25वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. SRH और MI के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस लीग का दोनों टीमों के लिए यह पांचवा मुकाबला होगा. अब तक खेले गए चार-चार मैचों में SRH और MI को दो में हार और दो में जीत मिली है. ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. पॉइंट टेबल में मुंबई 8वें नंबर पर है तो वहीं 9वें पायदान पर है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं. ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इसी मैदान पर खेले गए आखिरी मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई थी. SRH और MI की टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में बड़ा स्कोर लगते और चेज होते नजर आ सकता है.