उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मिली हार के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती सक्रिय हो गईं हैं. इसको लेकर आज वह लखनऊ में 11 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में बसपा प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
मायावती जिलेवार समीक्षा रिपोर्ट देखेंगी. साथ ही नगर निकाय चुनाव में मिली हार के बारे में मौखिक जानकारी भी लेंगी. कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव में मिली हार के कारण बसपा प्रमुख चिंतित हैं. पिछली बार की अपेक्षा अबकी बार बसपा का मत प्रतिशत कम हुआ है. इसके अलावा मायावती 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगी और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी.
बता दें कि बुधवार को मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक है.