मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर में तापमान गिरेगा और ठिठुरन बढ़ेगी। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री नौगांव मे रिकॉर्ड हुआ है। इसी तरह दतिया जिला 2.5, ग्वालियर 2.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के 43 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा है। भोपाल में 7.6, इंदौर में 8.6, उज्जैन में 7.8, खजुराहो में 3.2, राजगढ़ में 3.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो 19 जनवरी के बाद दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से कड़ाके की सर्दी का असर कम होगा। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के चंबल-संभाग, उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। चंबल संभाग, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया के जिलों में पाला पड़ने का अलर्ट है। दतिया, धार और इंदौर के जिलों में कोल्ड डे रहा है।