मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लाड़ली बहनों के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करेंगे। इंदौर से लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खातों में योजना की दूसरी किस्त डाली जाएगी। इंदौर में एक लाख लाड़ली बहने समेत पूरे प्रदेश की बहनें शपथ लेंगी। समाज में बदलाव का काम करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। सीएम प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
सीएम शिवराज इंदौर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वे बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त सिंगल क्लिक के जरिये ट्रांसफर करेंगे। महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम इंदौर के सुपर कारिडोर ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। हर जिले में गठित लाड़ली बहना सेना को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.