एक्ट्रेस सारा अली खान को अक्सर की धार्मिक जगहों पर स्पॉट किया जाता है. केदारनाथ धाम से लेकर उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर जाकर वह आशीर्वाद ले चुकी हैं. हाल ही में सारा अली खान को राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं थीं. इससे पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
बता दें कि 2 जून को सारा और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हो रही है. जिसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस विक्की के साथ जयपुर रवाना हुईं. इसक बाद अजमेर जाकर उन्होंने दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा. सारा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फैंस के बीच घिरी दिखीं.
इस दौरान सारा अली खान ने इंडियन आउटफिट कैरी किया. उन्होंने मिंट ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना है. साथ ही दुपट्टे से सिर को कवर किया है और ब्लैक सनग्लासेस लगा रखे थे. पपराजी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जब सारा दरगाह में प्रवेश कर रही थीं, उनके साथ फैंस की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जो उनके साथ सेल्फी लेने लगी. इसके पहले साल 2021 में भी सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची थीं.