साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म Leo की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें साउथ सुपरस्टर थलापति विजय और त्रिशा लीड रोल प्ले कर रहे है. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कश्मीर से हुई है. जहां हसी वादियों के बीच कई सीन किए जा रहे हैं. लोकेश कनगराज की बनाई हुई हर फिल्म में कुछ अलग हट कर होता है, यही उम्मीद दर्शकों में Leo से भी की है. लोकेश कनगराज अपनी फिल्में कैथी और विक्रम के जरिए बॉक्स ऑफिस पर एक हाईप क्रिएट की थी. इसी बीच जो खबर वायरल हो रही है, उससे फैन्स के उत्साह को दोगुना कर दिया है.
संजय दत्त भी शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर संजय फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं और थलापति विजय के साथ कश्मीर में शूटिंग करेंगे. संजय दत्त की फिल्म में एंट्री के बाद दर्शकों को बेसब्री से थल पति और संजय की केमिस्ट्री देखने का इंतजार है. इस फिल्म को लेकर संजय दत्त भी काफी उत्साहित हैं.