धौलपुर जिले में एक वर्ष पहले कंचनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी नाबालिग से दुष्कर्म और कार मालिक के साथ लूट के मामले में फरार चल रहा था। कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा के अनुसार 4 जून 2022 को एक नाबालिग का दो युवकों ने अपहरण किया था। जिसके बाद दोनों ही आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं दूसरा आरोपी हरेंद्र पुत्र मोहन गुर्जर एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी पर एसपी धौलपुर ने दो हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।