भारी बारिश के बीच रविवार को नई दिल्ली में कई मंत्रियों और सांसदों के आवासों में भी पानी भर गया. मथुरा रोड स्थित दिल्ली सरकार में लोक निर्माण मंत्री आतिशी के सरकारी आवास से पंप लगाकर पानी निकाला गया.
बारिश के चलते मथुरा रोड के बड़े हिस्से में जलभराव की समस्या हुई. रोड के किनारे स्थित सरकारी आवासों में जलभराव हुआ. हालांकि, बारिश धीमी पड़ने पर अलग से पंप लगाए गए, जिसके बाद पानी निकाला जा सका. लोक निर्माण मंत्री आतिशी के आवास में जलभराव होने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने भी मंत्री के आवास पर जलभराव की फोटो ट्वीट करते हुए सवाल उठाए.