पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को एटीएस के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं. बड़ी बात यह है कि सीमा के घर के बाहर एटीएस के अधिकारी सादे कपड़ों में तैनात थे. एटीएस जब सीमा हैदर को ले जा रही थी तो गली के अंदर मीडिया की एंट्री भी बैन कर दी गई.
एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा हैदर और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है. एटीएस के अधिकारी अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश करेंगे. एटीएस अब जल्द ही सीमा और सचिन के फिर से बयान दर्ज कर सकती है. बता दें कि सीमा पिछले कई दिनों से भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है. सीमा पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं. जिसको लेकर अब नोएडा पुलिस भी और एटीएस भी सतर्क है.
बता दें कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की लव स्टोरी में एक नया मोड़ आ गया है. सीमा और सचिन के प्यार पर अब यूपी एटीएस ने पहरा बिठा दिया है. यूपी एटीएस सीमा हैदर केस मामले की जांच करेगी. यूपी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर आईएसआई की एजेंट हो सकती है. इसके अलावा यूपी एटीएस सीमा के भारत में प्रवेश वाले बिंदु की भी जांच करेगी.