छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. भोपाल गैस त्रासदी से लेकर पीएम ने सिख विरोधी दंगों की बात भी की. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि 1984 के सिख दंगों के दौरान सिखों के साथ अत्याचार हुआ, कत्लेआम हुआ और वो कहते हैं कि 'हुआ तो हुआ'. भोपाल गैस कांड को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस के हवाले कर दिया गया है. कई पीढ़ियां इसके कारण बर्बाद हो गई और इस कांड के गुनहगार को भगा दिया गया. वे इस पर भी यही कहेंगे कि 'हुआ तो हुआ.' पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. पीएम ने कहा कि साल 2014 से पहले इनकी कमजोरी के कारण, तुष्टिकरण की नीति के कारण आतंकवाद ने हजारों जानें लीं और आज ये कह रहे हैं कि 'हुआ तो हुआ.'
किशोर दा के गानों पर रोक
वहीं पीएम ने अपनी रैली में किशोर कुमार को याद करते हुए कहा कि देश के मशहूर गायक किशोर कुमार जी तो इसी धरती के सपूत थे. इमरजेंसी के दौरान उन्होंने कांग्रेस के दबाव में आने से इनकार कर दिया था. बदले में कांग्रेस ने किशोर दा के गानों पर ही रोक लगवा दी थी. अब अगर आज कांग्रेस से पूछें तो वो यही कहेंगे 'हुआ तो हुआ.' पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के पाले-पोसे आतंकी जब यहां हमला करते थे तो ये निर्दोषों को जेलों में ठूंस देते थे. हिंदू आतंकवाद का कुतर्क गढ़ने के लिए हमारी महान परंपरा को बदनाम करने का जो गंभीर षड्यंत्र इन्होंने किया है उसी का जवाब आज इनको मिल रहा है.
भोपाल में हाल ही में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए कम्प्यूटर बाबा ने हवन किया था. इसको लेकर भी पीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि ये कितने भी हवन करा दें, ये कितने भी जनेऊ दिखा दें, पुलिस को भगवा ड्रेस भी सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे.
पहली शर्त सुरक्षा
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा 'देश सुरक्षित नहीं होगा तो विकसित भी नहीं होगा. विकास के लिए पहली शर्त सुरक्षा होती है. मिलावटी सरकार, खिचड़ी सरकार तो सुरक्षा बिल्कुल नहीं दे सकती. मध्य प्रदेश में ही देख लीजिए. यहां एक ही पार्टी के ढाई सीएम हैं. प्रशासन को पता ही नहीं चलता कि किसका आदेश मानना है. गुंडों, हत्यारों और डकैतों को खुला लाइसेंस दिया गया है. इनकी नीयत में खोट है इसलिए बहाने बनाते हैं, आपसे झूठ बोलते हैं. असल में आपका पैसा इन्होंने चुनाव प्रचार में उड़ा दिया है.'
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र से आदिवासी बहनों और बच्चों के पोषक आहार के लिए जो पैसा भेजा गया था, वो भी इन्होंने नामदारों को चुनाव प्रचार के लिए दे दिया. पूरे देश ने तुगलक रोड चुनाव घोटाले का सच देखा है. पीएम ने कहा 'हमने इसी साल एक फरवरी को देश के करोड़ों छोटे किसानों के खाते में हर साल सीधे रुपए जमा करने की योजना का ऐलान किया था. सिर्फ तीन हफ्ते बाद हमने इस योजना की शुरुआत भी कर दी और आज देश के करोड़ों किसान परिवारों के खाते में पैसे जमा हो रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के किसानों को इसका उतना लाभ नहीं मिल पाया. क्यों? क्योंकि यहां की कांग्रेस सरकार ने उन किसानों की लिस्ट ही नहीं भेजी, जिनके खाते में पैसे जमा कराने हैं.'