प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के रीवा आएंगे। पीएम रीवा से पंचायतीराज दिवस पर देशभर की ग्रामसभाओं और संस्थाओं को संबोधित करेंगे। 4 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराएंगे। 17 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 2300 करोड़ से ज्यादा की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभांरभ करेंगे। लाभार्थियों को लगभग 35 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों को बुलाने घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए साढ़े तीन हजार सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। एसपीजी ने हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।एसएएफ ग्राउंड पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।