मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम का बजट आज पेश किया जाएगा। निगम परिषद में दोपहर 12:00 बजे महापौर शोभा सिकरवार की मौजूदगी में बजट पेश किया जाएगा। 2023-24 का बजट करीब 21 सौ करोड़ रुपये का होगा। जो 9 लाख रुपये की बचत वाला बजट होगा।
किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य और ओलावृष्टि में फसल नुकसान के मुआवजा को लेकर आज कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। ग्वालियर ग्रामीण से केदार कंषाना और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही किसानों की मौजूदगी में कलेक्टर ज्ञापन दिया जाएगा।