नैट सिवर-ब्रंट की नाबाद अर्धशतकीय पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट की उनकी 73 रनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पहला चैंपियन बना. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स से जीत के लिए मिले 132 रन के लक्ष्य को मुंबई ने सिवर-ब्रंट की 55 गेंद में सात चौके से सजी नाबाद 60 रनों की पारी से तीन गेंद और सात विकेट शेष रहते 134 रन बनाकर हासिल कर लिया. हरमनप्रीत ने 39 गेंद में पांच चौके की मदद से 37 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 3.4 ओवर में 23 रन पर अपने दोनों सलामी बैटर को गंवा दिया. इसके बाद सिवर-ब्रंट और हरमनप्रीत ने धीमी लेकिन जरूरी साझेदारी निभाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. दोनों ने 77 गेंदों में 75 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. जब तक यह जोड़ी मैदान पर मौजूद थी दिल्ली के लिए जीत का दरवाजा बंद दिख रहा था लेकिन हरमनप्रीत को रन आउट कर उसने खुद को एक मौका और दिया. हालांकि, सिवर-ब्रंट और एमेलिया केर (नाबाद 14) ने चौथे विकेट के लिए 20 गेंद में 39 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 19.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.