सीएम शिवराज सिंह चौहान का महिदपुर दौरा आज हैं। वे दोपहर एक बजे महिदपुर पहुंचेंगे। सीएम मुख्य मार्ग पर पहुंचकर विकास रथ में सवार होकर विकास यात्रा में शामिल होंगे। 680 करोड़ रुपये की लागत के 10 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। निर्माण कार्यों में कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम लागत 201 करोड़ रुपये, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम लागत 112 करोड़, जल जीवन मिशनअन्तर्गत जल निगम की 244 करोड़ लागत की परियोजना 16 करोड़ की लागत से कस्बा महिदपुर की पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। 12 करोड़ की लागत से इंदौख से बड़ौद मार्ग का शिलान्यास करेंगे। सीएम राइज स्कूल भवन का शिलान्यास, 50 बिस्तरीय अस्पताल के नवीन भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
कई इलाक़ों में बिजली गुल रहेगी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कई घंटे तक कई इलाक़ों में बिजली गुल रहेगी। कई इलाक़ों में आज 6 घंटे का पॉवर कट ऑफ़ रहेगा। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। प्रभावित इलाकों में अशोका गार्डन, कटारा हिल्स, टीला जमालपुरा, पुतलीघर, इंद्रानगर, न्यू राजीव नगर, बसुंधरा कॉलोनी, सीवेज पंप, खानूगांव चौराहा, श्रीनदी, बाग-ए-बहार, आईपीएस कॉलोनी, देवकी नगर,सात दुकान, अशोक विहार, नगर निगम ऑफिस,हेवेनश लाइन कॉलोनी, कृष्णा हाईट कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में 6 घंटे बिजली गुल रहेगी।