मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी का लगातार बैठकों का दौरा चल रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा फाइनल हो गया है। 26 जुलाई को अमित शाह भोपाल आएंगे। इसके साथ ही वे बीजेपी कार्यालय में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं।
चुनाव को लेकर अमित शाह का भोपाल दौरा फाइनल हो गया है। 26 जुलाई को अमित शाह भोपाल आएंगे। इस साथ ही बीजेपी कार्यालय में अमित शाह चुनिंदा कोर टीम के दर्जनभर नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक करने वाले है। इस बैठक में कोर टीम के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही चुनाव संबंधी कमेटियों का गठन होगा।
एमपी में चुनाव को लहर चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। बीजेपी लगातार बैठक कर रणनीति बना रही है। मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी की डोर अमित शाह ने थामी हुई है। बीते कुछ दिनों से अमित शाह का भोपाल दौरा बार बार हो रहा है। जिसे लेकर कांग्रेस भी तंज कस चुका है।