बिग बॉस की ट्राफी एमसी स्टैन के हाथों लगी. भारी वोटों से सबको पछाड़ते हुए स्टैन बिग बॉस के विजेता बन गए हैं. उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले. वहीं शिव और प्रियंका चाहर चौधरी को एमसी स्टैन के मुकाबले काफी कम वोट मिले. बीती रात इसका ऐलान किया गया.
प्रियंका सबसे कम वोट मिलने के कारण शो की 2 नंबर की रनरअप रही. शिव ठाकरे रनरअप बने. इस सीजन की सफलता को देखते हुए 12 जनवरी से बढ़ाकर फिनाले आज 12 फरवरी को आयोजित किया गया. वहीं बिग बॉस के पिछले साले सीजन की तरह ही इस बार भी पैसों से भरा ब्रीफकेस ऑफर किया गया, जिसे शालीन भनोट ने उठाया.
विजेता को 31 लाख 80 हजार मिले कैश
‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी एक समय पर 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद मे इसे घटाकर 21 लाख 80 हजार रुपये कर दिया गया है, लेकिन आज के टॉस्क में ये 31 लाख 80 हजार रुपये हो गई है. बता दें एमसी स्टैन को 31 लाख 80 हजार मिले हैं. साथ ही शो की आईकॉन की ट्रॉफी जो इस बार सब सीजन से अलग है. इसके अलावा एमसी स्टैन को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिली है.
कौन हैं एमसी स्टैन
आज बिग बॉस के विजेता होने के बाद हर कोई स्टैन के बारे में जानना चाहता है. 23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्हें रैपर बनने का बचपन से शौक था. यही वजह है जो एमसी स्टैन ने महज 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कव्वाली और गाने गए. उन्होंने धीरे-धीरे रैप की ओर रुचि बढ़ाई. एमसी स्टैन न केवल शानदार रैपर हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी है. एमसी स्टैन को असली पहचान ‘वाटा’ गाने से मिली थी. उनका यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था.