मध्यप्रदेश में लुटेरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला उज्जैन जिले से सामने आया है। जहां बदमाश ने देशी शराब दुकान को निशाना बनाया है। खिड़की से हाथ डालकर बदमाश ने सेल्समैन से रुपये छीनकर भाग गया। इस दौरान लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामला मुनि नगर तालाब स्थित देशी शराब की कलाली पर कल रात की है। जहां एक बदमाश शराब खरीदने के लिए ग्राहक बन कर दुकान पर पहुंचा। इस दौरान बदमाश खिड़की से हाथ डालकर सेल्समैन के हाथों से पचास हजार रुपये की गड्डी छीन ली और भाग निकला।
सेल्समैन ने जब शोर मचाया तो शराब खरीदने आये अन्य लोगों ने बदमाश को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ लगा दी। जिसे ऋषि नगर के समीप पकड़कर माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से पचास हजार रुपये जब्त कर लिया है। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है।