कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है. वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं इस चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस पूरे जोर के साथ मैदान में उतरी है. बीजेपी अपनी सत्ता कायम रखने की कोशिश में है, तो वहीं कांग्रेस 38 सालों का इतिहास बदलने के लिए उत्सुक है. कर्नाटक चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
उन्होंने ट्वीट किया है कि- ‘भाजपा की हार ही “भ्रष्टाचार” की हार है. कर्नाटक की जनता आज मतदान से जवाब देगी. कर्नाटक की जनता को शुभकामनाएं.’ इतना ही नहीं सीएम ने नीचे टैग भी लिखा है- ‘CongressWinning150’. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक की जनता को शुभकामनाएं भी दी है.
बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एकसाथ मतदान जारी है. इसके परिणाम 13 मई को सामने आएंगे. 224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी. 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारी करेंगी. वहीं पहली बार कर्नाटक में 12.15 लाख 80 वर्ष से अधिक और 5.55 लाख बेंचमार्क पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए घरेलू मतदान की सुविधा की गई है.