प्रदेश के पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की अग्रिम जमानत मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. बता दें कि डॉ. रमन सिंह सरकार में प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इसे लेकर वे सुप्रीम कोर्ट उसके बाद हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट गए थे, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी.
जमानत याचिका खारिज होने के बाद अमन सिंह ने फिर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर मामले की केस डायरी तलब की थी. मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.