नई दिल्ली. 153 संक्रमित मिले राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 153 मामले सामने आए, जबकि 96 मरीजों को छुट्टी दी गई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1675 जांच हुई और इनमें 9.13 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 528 हो गए हैं. इनमें से 340 मरीज होम आइसोलेशन और 35 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 19 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि अधिकतर को गंभीर लक्षण नहीं है. एहतियात के तौर पर मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने के साथ अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में उपसचिव (कोविड) ने आदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में कोरोना व एच3एन2 के मामले बढ़ सकते हैं. ऐसी किसी भी समस्या से निपटने के लिए अस्पताल व प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहें. जरूरत के आधार पर दवाइयां व अन्य की व्यवस्था रखी जाए. साथ ही जांच का दायरा बढ़ाया जाए. साथ ही कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है.