मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बिल्डर से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जहां बिल्डर प्रताम सिंह तोमर से पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के नाम पर ठगी की गई। ठग ने बिल्डर को भतीजे का एक्सीडेंट होने का हवाला देकर रुपए मांगे। बिल्डर से बिहार के एक खाते में रुपए ट्रांसफर कराया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर तलाश की शुरू कर दी है।
बिल्डर प्रताप सिंह तोमर ने शिकायत में बताया कि ठग ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के नाम पर भतीजे का एक्सीडेंट का हवाला देते हुए रुपये मांगे। जिसके बाद उन्होंने बिहार के एक खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में फोन बंद हो गया। इसके बाद बिल्डर ने इस पूरे मामले की शिकायत की। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश की शुरू कर दी है।