मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज का कार्यक्रम ऐसा रहेगा। सीएम सुबह 11.40 बजे स्मार्टसिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। दोपहर 12 बजे लाड़ली बहना योजना की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे सीहोर के सकलनपुर जाएंगे। जहां वे देवलोक/देवदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8 बजे इंदौर में इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सीएम शिवराज आज लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। जिसमें योजना से संबंधित सभी अधिकारी शामिल होंगे। 10 जून को लाडली बहना योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना को लेकर विभाग की तैयारियों पर चर्चा होगी। पहली किस्त डालने से पहले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। नवविवाहित पात्र महिलाओं को योजना से जोड़ने के लिए भी चर्चा हो सकती हैं।