मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और सामाजिक सेक्टर पर फोकस ज्यादा होगा. बजट में नियमित और संविदा को मिलाकर एक लाख नई भर्तियों की घोषणा होने के आसार हैं. आज सुबह करीब नौ बजे बजट की कॉपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा भवन लाया गया. इस मौके पर फाइनेंस डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे.
बजट में कांग्रेस के कोर वोट बैंक माने जाने वाले वर्गों के लिए सीधे लाभ वाली स्कीम्स की घोषणाएं होंगी. उज्ज्वला योजना में पात्र परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा का बजट देना तय है. हर परिवार को महंगाई से राहत देने के लिए फूड किट देने की योजना की भी घोषणा होगी.
युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे. चुनावी साल में आ रहा ‘बचत, राहत और बढ़त’ विषय वाला यह बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा. गहलोत ने गुरुवार को बजट को अंतिम रूप दिया. गहलोत ने ट्वीट में आला अधिकारियों के साथ एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने लिखा कि बचत, राहत और बढ़त… लाएगा राजस्थान का बजट. प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की बचत राहत बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया.
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक मौजूद रहे। शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित थे