मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा गड़बड़ी मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर है। इस मामले की जांच के लिए उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। जांच में शिकायत और जांच के दौरान उद्भुत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं की जांच की जाएगी। 31 अगस्त तक सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिये माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
जांच के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधिपति परीक्षा से संबंधित शिकायतों की जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी जांच करेंगे। जांच के निष्कर्षों के आधार पर न्यायाधिपति द्वारा यथोचित अनुशंसाएं 31 अगस्त 2023 को राज्य शासन को प्रस्तुत की जाएंगी।