मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए तैयारियां तेज हो गई है। आज से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। 8 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू की है। किसान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा पचास रुपये शुल्क देकर एमपी आनलाइन कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र से भी पंजीयन करवा सकते हैं। किसानों को बोवनी के क्षेत्र की जानकारी देनी होगी, जिसका सत्यापन पटवारियों से कराया जाएगा।
भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में ही होगी ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके। पंजीयन कराने पर उसके मोबाइल नंबर पर ओेटीपी नंबर आएगा जिससे किसान की पहचान प्रमाणित होगी। प्रदेश में पंजीयन के लिए तीन हजार 480 केंद्र बनाए गए है।