मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी गई है। डॉक्टरों ने उन्हें लंबा आराम करने की सलाह दी है। इसकी जानकारी उमा भारती ने ट्वीट कर दी है।
उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- मोनू पटेल की श्रद्धांजलि सभा में स्वास्थ्यगत कारणों से मैं नहीं पहुंच सकी। इसका समाचार मिलने के बाद मेरे हितैषीजन चिंतित हो उठे हैं जो कि स्वाभाविक है। अमरकंटक में बहुत ठंड थी, मैं वहां 1 महीने रही फिर यहां ओरछा एवं भोपाल में बहुत गर्मी झेली, जिसके कारण मेरे स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ा है। मेरी देखरेख कर रहे मेरे निजी चिकित्सकों के परामर्श का मैं पालन कर रही हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं भोपाल में ही हूं किंतु 45 दिन तक मुझे विश्राम करना होगा, इसीलिए मैं किसी से ना मिल पाऊं या किसी के फोन का जवाब ना दे पाऊं तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।