एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भरतीय महिला और पुरुष धावकों का जलवा है. भारतीय एथलीटों ने अब तक 16 पदक जीते हैं, इनमें छह स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के सुफाचलासाई नेशनल स्टेडियम में 12 जुलाई से जारी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज समापन हो जाएगा.
चैंपियनशिप में सोना जीतने वाले भारतीय धावकों में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति याराजी, पुरुषों की त्रिकूद अब्दुल्ला अबूबकर, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में पारुल चौधरी, पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में अजय कुमार सरोज, पुरुषों के गोला फेंक में तजिंदरपाल सिंह तूर, मिश्रित 4×400 मीटर रिले टीम में राजेश रमेश, ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा, अमोज जैकब, सुभा वेंकटेशन ने स्वर्ण पदक जीता है.
महिलाओं की लंबी कूद में शैली सिंह, पुरुषों की ऊंची कूद अनिल सर्वेश कुशारे, पुरुषों की लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर, हेप्टाथलान में स्वप्ना बर्मन, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने रजत पदक हासिल किया. वहीं पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में अभिषेक पाल, महिलाओं की 400मी दौड़ में ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा, पुरुषों के डिकैथलॉन में तेजस्विन शंकर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में तमिलारासन संतोष कुमार, पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में विकास सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया है.