अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्तियों के आवेदन आज से शुरू हो गए है. भर्ती अभियान के तहत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका दिया जा रहा है. प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है. भर्ती अभियान के तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवारी (क्लर्क और स्टोर कीपर), अग्निवीर ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए 17 साल से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ जाएं. यहां अग्निपथ सेक्शन पर जाकर ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें. अगर आप नए यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर यूजर नेम और पासवर्ड लॉग इन करें. इसके बाद ऑनलाइन फार्म में 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के साथ अपनी जानकारी भरनी होगी. लिखित परीक्षा के लिए पांच सेंटर का चयन करना होगा. अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
इतना वेतन मिलेगा
अग्निवीरों को पहले साल प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन मिलेगा. दूसरे साल वेतन बढ़कर 33,000 रुपये हो जाएगा. तीसरे साल में 36,500 रुपये प्रतिमाह और चौथे साल में 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. अग्निवीरों के वेतन में से सेवानिधि पैकेज के लिए 30-30 फीसदी कटेगा. इस फंड में सरकार अपनी तरफ से पैसे डालेगी. चार साल में सेवा निधि पैकेज में कुल 10,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे. ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में अग्निवीर को 11,71,000 रुपये दिए जाएंगे.