अजमेर। राजस्थान एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) अजमेर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने तमिलनाडु के 12 जवानों को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। बता दें ये पुलिसकर्मी चोरी के केस से नाम हटाने के लिए 25 लाख की रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु पुलिस के 12 जवानों को अजमेर से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी पुलिसकर्मी चोरी हुए सोने को बरामद करने अजमेर पहुंचे थे। एसीबी के डीआईजी समीर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में 105 तोला सोना चोरी होने के चार मामले दर्ज है। जिसकी किमत 52 लाख रुपए है। इस वारदात में अजमेर जिले के भिनाय के भैरूखेड़ा से संबंधित कई लोगों के नाम दर्ज हैं।
बता दें कि सोना चोरी मामले में तमिलनाडु पुलिस अजमेर के भिनाय पहुंची और सोनिया पत्नी पन्नालाल सोनी को घर से गिरफ्तार कर लिया। बाद में तमिलनाडु पुलिस ने चोरी के मामले से पति का नाम हटाने के बदले 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। सोनिया ने इसकी शिकायत 4 मार्च को एसीबी में कर दी।
जांच के बाद मामला सहीं पाए जाने पर एसीबी की टीम ने अजमेर रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर तमिलनाडु पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को ट्रेप किया। अब एसीबी की टीम पकड़े गए पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है।