देश में H3N2 वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में इस वायरस से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है. यहां अब तक वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं. H3N2 वायरस को लेकर आज एक मीटिंग होगी, जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस शामिल होंगे.
असम में भी बुधवार को H3N2 वायरस का एक मामला सामने आया है. दिल्ली में भी लगातार मिल रहे नए केस को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से कथित तौर पर अब तक दो लोगों की मौत हुई है. इनमें अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक युवा पिछले हफ्ते अलीबाग घूमकर आने के बाद वह कोविड-19 और H3N2 वायरस से संक्रमित हुआ. अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. वहीं, नागपुर में वायरस से संक्रमित 78 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई.