बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद अब एक और बुरी खबर सामने आई है. एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. अपने छोटे-छोटे किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया है.
एक वक्त के बाद समीर खाखर ने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. अमेरिका से आने के बाद फिल्मों के अलावा समीर ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया जैसे अदालत और संजीवनी. इसके अलावा जी5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी ये नज़र आए.
यूट्यूब पर रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म पुराना प्यार में भी ये दिखे. साल 2020 में ये उस वक्त चर्चाओं में आ गए थे जब ये नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म सीरियस मैन में नज़र आए थे. इस फिल्म में ये एक पॉलिटिशियन बने थे और अपने इस रोल को निभाने में इन्हें बड़ा मज़ा भी आया था.