रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ जहां एक तरफ खूब सुर्खियां बंटोर रही है वहीं दूसरी ओर फिल्म मेकर्स को फिल्म के लीक होने की चिंता सता रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन की शुरुआत 20.25 करोड़ से की है। लाइका प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिडेट की याचिका पर सुनवाई के बाद बीते बुधवार 28 नवंबर को मद्रास हाईकोर्ट ने 37 इंटरनेट प्रोवाइडर को निर्देश दिया कि वो उन 12 हजार से ज्यादा वेबसाइट को ब्लॉक कर दें जो लीक तमिल फिल्में अपने प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराती हैं।
इसमें तमिल रॉकर्स की भी करीब दो हजार वेबसाइट्स थीं। तमिल रॉकर्स उन बड़ी वेबसाइट्स में शामिल है जो बड़ी तादाद में साउथ की फिल्में लीक करती है। बता दें, फिल्म 2.0 का निर्माण लाइका प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिडेट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ है। फिल्म गुरुवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि कोर्ट के निर्देश के बाद भी 2.0 फिल्म रिलीज के महज दो घंटे बाद तमिल रॉकर्स ने फिल्म का लीक वर्जन अपनी वेबसाइट पर रिलीज कर दिया।
बता दें कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि फिल्म के लीक होने के चलते इसके निर्माताओं को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने इसी डर की वजह से लाइका प्रोडक्शन 12,564 गैर कानूनी वेबसाइटों की लिस्टिंग कर कोर्ट की शरण में पहुंचा।
याचिकाकर्ता को डर की इन वेबसाइट पर फिल्म का लीक वर्जन अपलोड होने की वजह से बिजनेस में खासा नुकसान हो सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि हजारों की तादाद में वेबसाइटें ब्लॉक होने के बाद भी गुरुवार को तमिल रॉकर्स का 2.0 से जुड़ा एक नया यूआरएल दिखाई दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
मामले में एक सीनियर साइबर अधिकारी ने बताया कि तमिल रॉकर्स किसी एक शख्स या एक इकाई द्वारा नहीं चलाया जाता, यह लोगों का बिखरा हुआ एक समूह है। शायद ये लोग एक दूसरे को भी न जानते हों। इसकी भी काफी संभावना है कि ये विदेशी हों। मगर कई मौकों पर, खासतौर पर ब्लॉकबस्टर फिल्में लीक होने पर, हमने पाया कि उनकी साइटें अक्सर रूस या यूक्रेन या उन देशों में स्थित प्रॉक्सी सर्वर द्वारा होस्ट की जाती हैं जो कानूनी कार्रवाई से छूट देते हैं।
गौरतलब है कि फिल्म रिलीज के दौरान लाइका प्रोडक्शन ने एक ट्वीट भी किया। जिसमें लिखा गया कि चार सालों की कड़ी मेहनत और एक हजार टेकनीशियन से इस फिल्म का निर्माण किया गया। पाइरेसी को न कहें। उन सभी वेबसाइटों के लिंक भेजे जो लीक फिल्में मुहैया कर रही हैं।