12 हजार वेबसाइट ब्लॉक करने के बाद भी लीक हुई अक्षय की 2.0

12 हजार वेबसाइट ब्लॉक करने के बाद भी लीक हुई अक्षय की 2.0 Date: 01/12/2018
रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ जहां एक तरफ खूब सुर्खियां बंटोर रही है वहीं दूसरी ओर फिल्म मेकर्स को फिल्म के लीक होने की चिंता सता रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन की शुरुआत 20.25 करोड़ से की है। लाइका प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिडेट की याचिका पर सुनवाई के बाद बीते बुधवार 28 नवंबर को मद्रास हाईकोर्ट ने 37 इंटरनेट प्रोवाइडर को निर्देश दिया कि वो उन 12 हजार से ज्यादा वेबसाइट को ब्लॉक कर दें जो लीक तमिल फिल्में अपने प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराती हैं।
 
इसमें तमिल रॉकर्स की भी करीब दो हजार वेबसाइट्स थीं। तमिल रॉकर्स उन बड़ी वेबसाइट्स में शामिल है जो बड़ी तादाद में साउथ की फिल्में लीक करती है। बता दें, फिल्म 2.0 का निर्माण लाइका प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिडेट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ है। फिल्म गुरुवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि कोर्ट के निर्देश के बाद भी 2.0 फिल्म रिलीज के महज दो घंटे बाद तमिल रॉकर्स ने फिल्म का लीक वर्जन अपनी वेबसाइट पर रिलीज कर दिया।
 
बता दें कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि फिल्म के लीक होने के चलते इसके निर्माताओं को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने इसी डर की वजह से लाइका प्रोडक्शन 12,564 गैर कानूनी वेबसाइटों की लिस्टिंग कर कोर्ट की शरण में पहुंचा।
 
याचिकाकर्ता को डर की इन वेबसाइट पर फिल्म का लीक वर्जन अपलोड होने की वजह से बिजनेस में खासा नुकसान हो सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि हजारों की तादाद में वेबसाइटें ब्लॉक होने के बाद भी गुरुवार को तमिल रॉकर्स का 2.0 से जुड़ा एक नया यूआरएल दिखाई दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
 
मामले में एक सीनियर साइबर अधिकारी ने बताया कि तमिल रॉकर्स किसी एक शख्स या एक इकाई द्वारा नहीं चलाया जाता, यह लोगों का बिखरा हुआ एक समूह है। शायद ये लोग एक दूसरे को भी न जानते हों। इसकी भी काफी संभावना है कि ये विदेशी हों। मगर कई मौकों पर, खासतौर पर ब्लॉकबस्टर फिल्में लीक होने पर, हमने पाया कि उनकी साइटें अक्सर रूस या यूक्रेन या उन देशों में स्थित प्रॉक्सी सर्वर द्वारा होस्ट की जाती हैं जो कानूनी कार्रवाई से छूट देते हैं।
 
गौरतलब है कि फिल्म रिलीज के दौरान लाइका प्रोडक्शन ने एक ट्वीट भी किया। जिसमें लिखा गया कि चार सालों की कड़ी मेहनत और एक हजार टेकनीशियन से इस फिल्म का निर्माण किया गया। पाइरेसी को न कहें। उन सभी वेबसाइटों के लिंक भेजे जो लीक फिल्में मुहैया कर रही हैं।
 

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More