लखनऊ. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दी है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी बोर्ड समेत अन्य शैक्षिक बोर्डों की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को मेरी स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं! आप सभी लोग बिना किसी तनाव के पूरे मन से परीक्षा में शामिल होइए. आपके द्वारा किए गए परिश्रम से निश्चित ही मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.’
बता दें कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की एसटीएफ, एलआईयू संयुक्त रूप से निगरानी करेगी. साथ ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन भी एलर्ट रहेगा. वहीं नकल कराने वालों के खिलाफ NSA लगेगा. 43 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार 515 छात्र परीक्षा देंगे. हाई स्कूल में 12644 तो इंटरमीडिएट में 8871 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.