श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित पेट्रोल पंप पर मापतौल में चोरी पकड़े जाने के मामले में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने लाइसेंस निलंबित कर दिया। वहीं शाम को खाद्य आपूर्ति और नापतौल विभाग की संयुक्त टीम भेजकर पंप को सील्ड भी कर दिया गया। वहीं पंप संचालक ने प्रशासन की इस कार्यवाही को गलत बताते हुए कोर्ट जाने की बात कही है।
बता दें कि प्रशासन की टीम ने शहर के दोनों पंपों पर निरीक्षण किया था, जिसमें शंकरदास-राजबहादुर के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर मापतौल में चोरी पकड़ी गई। हालांकि प्रशासन की टीम अपना पंचनामा बनाकर लौट आई थी, लेकिन मापतौल की चोरी मिलने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे।
जिसके बाद कलेक्टर बसन्त कुर्रे ने पहले तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस निलंबित किया, वहीं अमले को पंप सील्ड करने के निर्देश दिए। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजपाल सिंह गुर्जर और लवली गोयल के साथ नापतौल निरीक्षक सतीश शर्मा की टीम ने मौके पर पहुंचकर सील्ड कर दिया। इस दौरान कार्यवाही करने वाली टीम ने डीजल-पेट्रोल का स्टॉक भी सील्ड करते हुए पंचनामा बनाया। कार्यवाही के दौरान पाली रोड पर पंप के सामने भारी भीड़ भी जुट गई।
जानकारी के अनुसार 100 रुपए के पेट्रोल में 100 एमएल कम पेट्रोल मिला था। वहीं डीजल में भी 500 रुपए का डीजल भरवाने पर 100 एमएल कम निकलता है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल अंडर स्टॉक मिला और अन्य अनियमितताएं भी मिली। जिसका निरीक्षण प्रतिवेदन टीम ने कलेक्टर को दिया और अब ये सील्ड करने की कार्यवाही हुई।